योजनाबुद्ध विकास की आकांक्षा के तहत नगर पालिका जोधपुर की स्थापना वर्ष 1884 में हुई ! कालांतर में जागार परिषद का दर्जा प्राप्त करने के पश्चात 17 दिसंबर 1992 से इसको नगर निगम का स्वरूप प्रदान किया गया हैं ! जोधपुर नगर निगम क्षेत्र को 65 वार्डों में विभक्त किया गया हैं ! यह नगर तीन विधान सभा क्षेत्रों में विभक्त है, जोधपुर नगर विधान सभा क्षेत्र, सुरसगर विधान सभा क्षेत्र, सरदरपुरा विधान सभा क्षेत्र में विभक्त हैं ! .